boltBREAKING NEWS

हनुमान जयंती को लेकर बजरंग दल की बैठक संपन्न

हनुमान जयंती को लेकर बजरंग दल की बैठक संपन्न

बिजौलिया (दीपक राठौर) हनुमान जन्मोत्सव महा उत्सव के निमित्त बजरंग दल की बैठक आरोली (रसदपुरा) मनसा पूरण बालाजी मंदिर परिसर में प्रखड़ उपाध्यक्ष रामू गुर्जर के अध्यक्षा में संपन्न हुई। बैठक में हनुमान जन्मोत्सव महोत्सव के उपलक्ष पर जुलूस एवं अखाड़ा को भव्य बनाने के लिए आयोजित की गई बैठक की शुरुआत हनुमान चालीसा से प्रारंभ हुई। बैठक में आचार संहिता की गरिमा को बनाए रखना के लिए प्रशासन से अनुमति लेने का सुझाव भी रखा गया और सभी ग्राम वासियों को हनुमान जन्मोत्सव का निमंत्रण भी दिया जाएगा। हनुमान जन्मोत्सव महोत्सव के संदर्भ में सभी व्यापारियों से अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का आग्रह भी किया जाएगा ताकि हनुमान जन्मोत्सव महोत्सव के कार्यक्रम को अधिक भव्य बनाया जा सके ऐसे  निर्णय भी कार्यकर्ताओं के मध्य रखे गए बैठक में बजरंग दल के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।